- Regd. No-160/16
दिनेश लाल यादव के हाथों हुआ खेसारीलाल की फ़िल्म ‘मुकद्दर’ का ट्रेलर लांच
16-09-2017 12:00:00 AM

अभिनेता दिनेश लाल यादव ने मुंबई में आज सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म ‘मुकद्दर’ का ट्रेलर लांच किया। इसके बाद दिनेश लाल यादव फिल्म के सुपर डूपर हिट होने की कामना की और कहा कि आज भारत तेजी से आगे बढ़ रही क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री में भोजपुरी का नाम भी काफी आगे है। मैं उम्मीद करता हूं कि फ़िल्म ‘मुकद्दर’ बहुत कामयाब फिल्म हो। दर्शकों का भी प्यार भरपूर मिले और इसी तरह हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री तरक्की करे। इस फिल्म का ट्रेलर वेभ म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया गया है ! इस फिल्म को छठ पूजा के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा !
एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बिहाफ में हंगामा मीडिया ग्रुप द्वारा इस फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए मुंबई के लोकखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्टस क्लब में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम एस.खान, डायरेक्टर शेखर शर्मा, अभिनेता रवि किशन ,खेसारी लाल यादव,दिनेश लाल यादव ,अभिनेत्री काजल राघवानी, शुभी शर्मा, आम्रपाली ,शमीम खान,अवधेश मिश्रा ,अयाज़ खान ,प्रदीप सिंह , के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया। वहीं, पार्टी में आये सभी अतिथियों को गेस्ट ऑफ ऑनर फिल्म के प्रचारक प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने किया।
बता दें कि एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट एव शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक बार फिर खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ नजर आयेंगे। दोनों की जोड़ी को भोजपुरिया दर्शक बहुत पसंद करते हैं। फिल्म ‘मुकद्दर’ का पोस्टर पहले ही आउट हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस बारे में निर्माता वसीम एस.खान का कहना है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए दिवाली का तोहफा होगा। फिल्म दिवाली के मौके पर पूरे देश में एक साथ रिलीज करने की योजना है। फिलहाल इन दिनों यह फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है।
Comentarios Bhojpuri Samachar
No Comment Available Here !
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *