- Regd. No-160/16
फिल्म ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ में आदित्य मोहन के साथ मोहिनी घोष लड़ायेंगी इश्क
16-09-2017 12:00:00 AM

भोजपुरी सिनेमा की स्टनिंग एक्ट्रेस मोहिनी घोष एक बार फिर बॉक्स आफिस पर धमाका करने को तैयार हैं। खबर है कि मोहिनी ने फिल्म ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ साइन किया है, जिसमें वे अभिनेता आदित्य मोहन के साथ पहली बार इश्क लड़ाती नजर आयेंगी। डाबरा वर्ल्ड फिल्म इंटरटेंमेंट और रियल टाइगर फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
फिल्म ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ को लेकर मोहिनी घोष कहती हैं कि जब मैंने इसकी कहानी सुनी, तो मुझे लगा का यह मेरे लिये ही है। सो मैंने बिना देर किये फिल्म के लिए हां कर दी। मुझे रोमांटिक कैरेक्टर करने में मजा आता है। मैं अलग – अलग कैरेक्टर को पर्दे पर जीने में विश्वास करती हूं। कलाकार के रील लाइफ में वैरियेशन ही उसे पहचान दिलाता है और इससे अपने काम को लेकर आत्म संतुष्टि भी मिलती है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ के निर्माता दीनानाथ चौरसिया और दुर्गेश जाधव डाबरा हैं, जबकि शमीम सैयद इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। फिल्म की कहानी भृगु ब्रिंदा ने लिखी है। प्रचारक संजय भूषण पटियाला, डीओपी नजीर खान, म्यूजिक डायरेक्टर राज सेन और कोरियोग्राफर मेश अचार्या हैं, जबकि फिल्म की मुख्य भूमिका में आदित्य मोहन और मोहिनी घोष के अलावा विनोद सम्राट, एयाज खान, उमेश सिंह, प्रिया वर्मा, अभिषेक चौरसिया (टोनू) हैं।
वहीं, मोहिनी 22 सिंतबर को रिलीज हो रही अपनी फिल्म ‘जिला चंपारण’ को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं, जिसको लेकर वे कहती हैं कि फिल्म ‘जिला चंपारण’ सच्ची घटना पर आधारित है, जो मेरे लिए बेहद खास है। यह मेरे फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें सुपर स्टार खेसारीलाल यादव जैसे कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा है। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आने वाली है। प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जिला चंपारण’ के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं।
Comentarios Bhojpuri Samachar
No Comment Available Here !
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *