- Regd. No-160/16
बिहार में कल 27 को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’, मुंबई में 29 को
27-09-2017 12:00:00 AM

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट ....
सच्ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ कल से बिहार – झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, मुंबई में ‘जिला चंपारण’ 29 को रिलीज होगी। ये जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित ने कहा कि भोजपुरिया दर्शकों ‘जिला चंपारण’ दशहरे का तोहफा है। फिल्म काफी अच्छी बनी है। सभी को फिल्म ‘जिला चंपारण’ की पूरी यूनिट की ओर से शारदीय नवरात्र की बधाई। बता दें कि प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जिला चंपारण’ बिहार –झारखंड में इस फिल्म को रजत एंटरटेनमेंट फिल्म वितरक कंपनी रिलीज कर रही है।
वहीं, फिल्म के स्टार खेसारीलाल यादव ने 'जिला चंपारण' दिल के करीब बताया और दर्शकों से इस दशहरा जिला चंपारण के साथ सेलिब्रेट करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि मुझे भोजपुरिया समाज से बहुत प्यार मिलता रहा है। इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लोगों को मेरी यह फिल्म भी काफी पसंद आयेगी। इस फिल्म में मैंने जो किरदार निभाया है, वह बहुत की चाइलेंजिंग था। अभिनेत्री मोहिनी घोष ने मांग दुर्गा की स्तुति करते हुए फिल्म के सफल होने की कामना की। वहीं, फिल्म में डेब्यू कर रही दूसरी अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ने भी शक्ति स्वरूपा मां देवी दुर्गा से फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा हैं
Comentarios Bhojpuri Samachar
No Comment Available Here !
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *