- Regd. No-160/16
मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव के साथ फिल्म 'अपरिचित शक्ति' में स्क्रीन शेयर करेंगी गुंजन पंत
05-10-2017 12:00:00 AM

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
जय बालाजी पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत हिंदी फिल्म 'अपरिचित शक्ति' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इसमें खूबसूरत अदाकारा गुंजन पंत बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं सनी कपूर। सनी कपूर ने खुद इस फिल्म की पटकथा लिखी और वे इस फिल्म की एक भूमिका में भी नजर आयेंगे। इसके अलावा सुरेंद्र पॉल भी फिल्म में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म 'अपरिचित शक्ति' के निर्माता रविंद्र तुतेजा और साहिल तुतेजा हैं। म्यूजिक धीरज सेन का है
फिल्म के बारे में गुंजन पंत ने बताया कि फिल्म की कहानी काफी दमदार है, तो मुझे इसके लिए हां कहने में कोई परेशानी नहीं हुइ। गौरतलब है कि इससे पहले गुंजन ने कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया है। अब वे फिल्म 'अपरिचित शक्ति' के जरिए हिंदी सिनेमा में भी नजर आ रही हैं। इसके लेकर वे कहती हैं कि मेरे लिए भाषा कभी समस्या नहीं बनी। मैं एक कलाकार के तौर पर अन्य भाषाओं के काम करने की इच्छुक हूं, क्योंकि इससे अभिनय के भी बारिकियों को आप समझ पाते हैं। नये – नये लोगों से मिलते हैं और अपनी प्रतिभा को उनके अनुभवों से और परिपक्व बना पाते हैं।
गुंजन ने फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव के साथ स्क्रीन शेयर करने की बात पर कहा कि उनके साथ काम करने का मौका मिला, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वे बहुत अच्छे इंसान हैं और उनकी अदाकारी के बारे कुछ कहना मेरे लिए छोटी मुंह – बड़ी बात जैसा होगा है। उनके साथ काम करना काफी सहज और आसान है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। लेकिन जब मिला तो मैंने उसे हाथ से जाने नहीं दिय। राजपाल जी जैसे उम्दा कलाकारों के साथ काम कौन नहीं करना चाहेगा भला। मैं इसको लेकर काफी एक्साइटेड भी हूं।
Comentarios Bhojpuri Samachar
No Comment Available Here !
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *