- Regd. No-160/16
भोजपुरी फिल्म ‘या अली बजरंग बली’ का मुहूर्त संपन्न, शूट शुरू
05-10-2017 12:00:00 AM

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं। इस बार वे भोजपुरी फिल्म ‘या अली बजरंग बली’ लेकर आ रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त मुंबई में संपन्न हो गया। साथ ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। बताया जाता है कि यह फिल्म भारत की गंगा – जमुनी तहजीब पर आधारित हैं, जिसमें चिंटू पांडेय एक दम से नये अवतार में नजर आयेंगे। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पहलीबार बंगाली बाला मनी भटाचार्य पर्दे पर नजर आएगी !
फिल्म ‘या अली बजरंग बली’ के निर्माता दिलीप जयसवाल हैं और फिल्म का निर्देशन रफीक लतीफ शेख कर रहे हैं। फिल्म के संवाद लालजी यादव ने लिखा है,डांस कानू मुखर्जी,संगीत मधुकर आनंद का हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
मुहूर्त के शुभ औसर पर चम्पक जैन ,राजकुमार आर पांडेय ,नरेश प्रजापति ,विकास सिंह ,अजय झा ,पूजा रजक ,महेश आचार्य ,कानू मुखर्जी ,रवि जैसवाल ,करण पांडेय ,अनवर और महेश उपाध्याय आदि लोगो ने नए फिल्म के लिए शुभकामनाये दी प्रदीप पांडेय चिंटू को !
Comentarios Bhojpuri Samachar

Sonu Nishad
Sonu nishad
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *