- Regd. No-160/16
बुरीखबर: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के डायरेक्टर का निधन…
10-10-2017 12:00:00 AM

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘क्योंकि सांस भी कभी बहू थी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके निर्देशक तलत जानी का निधन हो गया। तलत 6 अक्टूबर को अपने बाथरूम में फिसल कर चोटिल हो गए थे। वह IASIS अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक अंतिम सांस लेने से पहले उन्हें 2 बार स्ट्रोक आया था। तलत ने अपने करियर में तकरीबन 12 टीवी सीरीज को निर्देशित किया है। इन धारावाहिकों में तुझ संग प्रीत लगाई सजना, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना और ताकत शामिल है। तलत की मौत की खबर सुनने के बाद मशहूर एक्टर तुषार कपूर ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया।
तुषार ने लिखा- मैं बहुत सकते में हूं… रेस्ट इन पीस! एक मात्र निर्देशक जिसके निर्देशन में मैंने और पापा ने काम किया है। बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक के तकरीबन 1833 एपिसोड टीवी पर प्रसारित किए जा चुके हैं। यह टीवी शो सन 2000 से लेकर 2008 तक चला था। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस टीवी शो में स्मृति ईरानी अहम भूमिका में थीं और इसे 30 से भी ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं।
Comentarios Bhojpuri Samachar

Md Umar Akmal
Lanka movie hero lucky शेख
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *