- Regd. No-160/16
मणि भट्टाचार्य ने "जिला चंपारण" के लिए साउथ फिल्म से आये ऑफर को ठुकराया :
11-10-2017 12:00:00 AM

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
बंगाली बाला ने भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में धमाकेदार इंट्री की है। वो हैं मणि भट्टाचार्या । अभी हाल ही में भोजपुरिया सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के साथ वे सुपर हिट फिल्म ‘जिला चंपारण’ में नजर आई हैं। वे इस फिल्म एक अमीर जिद्दी लड़की की भूमिका में है, जिन्हें इंप्रेस करने के लिए खेसारीलाल खुद से चाइलेंज तक करते हैं। बता दें कि बांग्ला में इनकी फिल्म ‘चार’ को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है, जिसे संजीत रॉय ने बनाया था। इन्होंने अब तक कई टीवी सिरियल्स और नेशनल एड भी शूट किये हैं। बेबाक शख्सियत और बेहतरीन अभिनय कला से लबरेज अदाकारा मणि भट्टाचार्या .......
Comentarios Bhojpuri Samachar

Ayush Chaubey
Nice
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *