- Regd. No-160/16
पवन सिंह की फिल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का ट्रेलर व म्यूजिक लांच
28-10-2017 12:15:12 PM

संदीप गुप्ता की रिपोर्ट.....
क्रिस्प एग्जिम्प प्रा. लि. प्रस्तुत सुपर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का ट्रेलर और म्यूजिक लांच आज मुंबई के अंधेरी स्थित रहेजा क्लासिकल, नेक्स्ट टू इंफिनिटी मॉल में हुआ है। हंगामा मीडिया द्वारा आयोजित ट्रेलर और म्यूजिक लांच के भव्य समारोह में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के अलावा इंडस्ट्री से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां मौजूद रही। ट्रेलर में पवन सिंह और उनकी को- स्टार ख्याति सिंह जबरदस्त अंदाज में दिखी हैं, जिसकी तारीफ समारोह में मौजूद सभी लोगों ने किया और कहा कि फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है, जो संकेत देते हैं कि फिल्म भी सुपर हिट होगी।
वहीं, ट्रेलर और म्यूजिक लांच के मौके पर फिल्म के लेखक बताशा चाचा के नाम से मशहूर मनोज सिंह टाइगर और निर्देशक दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। इसमें एक ऐसी महिला के संघर्ष की गाथा है, जो अपने पति से बेइतहां प्रेम करती है। मगर परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती है कि उसे हाथ में हथियार तक ले लेना पड़ता है। हमने इसे काफी एडवांस तकनीक से फिल्माने की कोशिश की है, जो लोगों को ट्रेलर में भी दिखेगा। उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म की पटकथा हमारे सामाजिक परिवेश से संदर्भि घटनाओं का विशलेषण कर लिखा है। इस कहानी से लोग खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। फिल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय हैं। इसका संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू) ने और गीत लिखा है आजाद सिंह व प्यारे लाल ने।
Comentarios Bhojpuri Samachar
No Comment Available Here !
Leave a Reply
अपना कमेंट लिखें। कॉमेंट में किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। *